किराने की दुकान में बेची जा रही थी बियर,आबकारी निरीक्षक ने दबोचा

सुलतानपुर। आबकारी आयुक्त उ.प्र.जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह क्षेत्र प्रथम मय हमराह अरविंद कुमार वर्मा,राम विलास क्षेत्र प्रथम के साथ अलीगंज में भ्रमण व दुकान निरीक्षण में मामूर थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिलने पर राजापुर बाजार में एक व्यक्ति अपने किराने की दुकान में अवैध रूप से बीयर रखकर निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हमराही सिपाहियों के साथ मुखबिर के साथ मौके पर ग्राम राजापुर आए। मुखबिर ने इशारा करके बताया की यह दुकान है, जहां अवैध बीयर बेंची जा रही है, इतना बता कर वहां से मुखबिर चला गया निरीक्षक सुभाष सिंह सिपाहियों के साथ किराने की दुकान पर पहुंचकर तलाशी के दौरान 80 केन किंगफिशर सुपीरियर स्ट्रांग बियर मात्रा 40 लीटर बरामद हुई,  अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.