एक करोड़ कीमत की पकड़ी गई विदेशी सिगरेट,राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने मुरादाबाद के तस्कर को दबोचा
गोरखपुर।राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की गोरखपुर इकाई ने विदेशी ब्रांड की एक करोड़ कीमत की सिगरेट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मुरादाबाद का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि असम से आ रही सिगरेट की डिलेवरी गुड़गांव में होनी थी। गहनता से टीम पूछताछ कर रही है।
डीआरआई टीम को सूचना मिली थी कि असम से बड़ी मात्रा में सिगरेट की तस्करी हो रही है। गोपनीय सूचना पर टीम ने जांच की। माड़ापार में एक संदिग्ध ट्रक की जांच की गई और छिपाकर रखे गए विदेशी ब्रांड के सिगरेट को बरामद कर लिया। जिसमें चाइनीज ब्रांड विन, इंडोनेशिया ब्रांड ब्लैक और कोरियन ब्रांड एसेलाइट बड़ी मांत्रा में बरामद की गई।
बरामद सिगरेट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। सिगरेट को असम के सिलचर से एक ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा है। सिगरेट के साथ मुरादाबाद निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द सिगरेट की और खेप बरामद होगी।