असम के 16 जिले बाढ़ की चपेट में; करीब पांच लाख लोगों पर मंडरा रहा खतरा

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, अबतक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं लगभग पांच लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया की गुरुवार तक करीबन 4.95 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इस दौरान उदलगुड़ी जिले के तमुलपुर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट मे बताया गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी नेमाटीघाट और दुबरी मे अपने खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.