प्रदेश का पहला स्क्रैपिंग सेंटर आगरा में शुरू, हर साल कटेंगे 66 हजार वाहन

उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रदेश के पहले रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर का शुभारंभ  नुनिहाई-शाहदरा मार्ग पर हुआ। यहां पर किसी भी राज्य या जिले के पुराने वाहन स्क्रैप हो सकेंगे। एक साल में करीब 66 हजार वाहन स्क्रैप करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्क्रैप सेंटर पर वाहन लेकर सीधे पहुंचना होगा। उसके बाद वाहन के कागजों की ऑनलाइन जांच होगी। फिर वाहन को स्क्रैप सेंटर के अंदर भेज दिया जाएगा। यहां पर वाहन का सबसे पहले कुल वजन लिया जाएगा। उसके बाद हर पार्ट को नौ स्टेप में अलग-अलग किया जाएगा। सबसे आखिरी में वेलिंग मशीन से वाहन को समाप्त कर दिया जाएगा।

वी वेंचर्स स्क्रैपिंग सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर तन्वी जैन ने बताया कि लग्जरी लाइफ के साथ शुद्ध हवा का होना भी आवश्यक है। पुराने वाहनों के स्क्रैप होने से प्रदूषण का ग्राफ कम होगा। उसी उद्देश्य से सेंटर खोला है। यहां पर हर राज्य और जिले के 15 साल पुराने या उससे पहले के वाहन मशीनों से स्क्रैप किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.