आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहा भारत, रक्षा मंत्री ने दक्षिणी नौसेना कमान को दी ‘ध्रुव’ की सौगात

नई दिल्ली। देश हर क्षेत्र में विकास की ओर बढ़ रहा है। भारत की सेना के बेड़े में लगातार नए-नए स्वदेशी निर्मित हथियार, पनडुब्बी और अन्य कई ताकतें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स (आईएससी) ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स में स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक सिम्युलेटर (ऐसी मशीन जो प्रशिक्षण या अनुसंधान के उद्देश्य से वांछित वातावरण के रूप में व्यवहार करती है) शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण सुधार लाने में मददगार साबित होंगे।

इन सिम्युलेटर की परिकल्पना नेविगेशन , बेड़ा प्रचालनो और नौसेना के युद्ध कौशलो पर वास्तविक समय अनुभव प्रदान करने को लेकर की गई है। इन  सिमुलेटर  का उपयोग मित्र देशो के कार्मिको के प्रशिक्षण  के लिए किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.