इंदौर के सेंट्रल मॉल में लगी आग, फिल्म का शो बंद कर दर्शकों को निकाला
इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित सेंट्रल मॉल में सुबह आग लग गई। मॉल के बेसमेंट में कपड़े की दुकान से आग लगना शुरू हुई थी। मॉल के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझा दी लेकिन पूरे मॉल में धुआं भर गया।
मॉल में जिस वक्त आग लगी तब मल्टीप्लेक्स में फिल्म के शो चल रहे थे। शो बंद कर सभी दर्शकों को मॉल से बाहर निकाला गया। धुंए पर काबू पाने के लिए बड़े-बड़े पंखे लगाए गए। मॉल के शो रूम में आए कर्मचरियों को भी बाहर किया गया। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।
इंदौर के ट्रेजर आइलैंड मॉल में पांच साल पहले आग लग गई थी। आग बेसमेंट वाले हिस्से में लगी थी। तब समय रहते आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा टाल दिया गया था।