वाराणसी के बहुचर्चित समाजसेवी काशी के लाल डम्पी तिवारी को काशी के पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित
रोहित सेठ
वाराणसी के बहुचर्चित समाजसेवी काशी के लाल डम्पी तिवारी को किया काशी के पुलिस आयुक्त ने सम्मानित गरीब असहाय वृद्धों के मसीहा कहे जाने वाले तथा विभिन्न त्योहारों जुलूसों मे सांप्रदायिक सौहार्द में शांति बनाए रखने हेतु प्रशासन का सहयोग करने वाले डम्पी तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर काशी जॉन के पुलिस आयुक्त ने किया गया सम्मानित
इस मौके पर काशी जून के पुलिस आयुक्त रामसेवक गौतम ने कहा कि हमें आशा ही नहीं संपूर्ण विश्वास है कि डम्पी तिवारी अपने पूर्ण निष्ठा एवं लगन से वाराणसी की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे