कटिया पकड़ने पहुंची विजिलेंस टीम से मारपीट, ऑपरेटर से ड्रोन छीनने का प्रयास, रिपोर्ट हुई दर्ज

कानपुर में कर्नलगंज के कंघी मोहाल में ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम से स्थानीय लोगों ने हाथापाई कर दी। हंगामा कर ऑपरेटर से ड्रोन छीनने की कोशिश की गई, जिससे उसका मोबाइल गिरकर टूट गया। मामले में केस्को के साइकिल मार्केट एसडीओ सुधीर श्रीवास्तव ने बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसमें तीन लोगों के खिलाफ नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ अभद्रता, छीनाझपटी, सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर दी गई है।  सुबह करीब 6:45 बजे कंघी मोहाल के तालीमुल इस्लाम स्कूल के पास विजिलेंस टीम जांच के लिए पहुंची थी।

इंस्पेक्टर संजय सिंह और साइकिल मार्केट एसडीओ समेत जेई एसपी यादव नेतृत्व में टीम ड्रोन उड़ाकर कटिया चेक कर रही थी। तभी वहां पर एक बुजुर्ग निकले और बोले कि तुम लोगों को मुस्लिम बहुल इलाकों में ही बिजली चोरी मिलती है। सुबह के वक्त ड्रोन से छतों पर तांकझांक करोगे।

लड़कियां-महिलाएं छत पर सो रही हैं। यह सुनते ही छह-सात लोग और आए व छीनाझपटी शुरू कर दी। विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि उन्हें समझाया गया कि जिन फीडरों में लाइनलॉस ज्यादा है। वहां कटिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सभी जगह कार्रवाई की जा रही है।

एसडीओ साइकिल मार्केट सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि हाथापाई करने वाले छोटेवाले, पप्पू और रिजवान समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इस इलाके में बिजली चोरी के आठ मामले भी पकड़े गए हैं, जिनकी एफआईआर परेड के एंटी थेफ्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

कंघी मोहाल क्षेत्र में अभियान चलाकर सात लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  विजिलेंस टीम प्रथम ने यहां अंडरग्राउंड केबल पैनल में डायरेक्ट कटिया लगाकर और स्ट्रीट लाइट की मरकरी से कटिया लगाकर बिजली चोरी हो रही थी। शमा परवीन, जरीना बेगम, सहवा फातिमा, मोहम्मद असलम, रजिया सुल्तान, मोहम्मद यूसुफ, नोमान अहमद के खिलाफ परेड के एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.