डंडे के वार से पत्नी की हत्या, दो महीने बाद मिला शव

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के तहत मढ़ोग में पति ने डंडे के वार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बगीचे में फेंक दिया। वारदात के दो महीने बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शव बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला दो बच्चों की मां है। उसकी सात साल और पांच माह की दो बेटियां हैं। मृतका अपने पति गोपाल व दो बच्चों के साथ बैहन में रह रही थी। दंपती यहां एक बागवान के बगीचे में काम करते थे।

मढ़ोग निवासी सुनील बरागटा सोमवार को अपने बगीचे में काम कर रहा था। इस दौरान बगीचे में उसे एक जूता व कपड़े बिखरे हुए मिले। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर तहकीकात की और कुछ दूरी पर एक सड़ा-गला शव बरामद किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव की शिनाख्त लापता चल रही माया के तौर पर हुई। इस सिलसिले में पुलिस ने मृतक महिला के पति गोपाल से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी।

गोपाल ने डंडे के वार से पत्नी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उस डंडे को भी बरामद कर लिया है।  कहासूनी व आपसी अनबन की वजह से आरोपी ने पत्नी की हत्या की। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.