20सूत्रीय मांगों पर मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र से विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 की सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई सम्पन्न, सभी बिंदुओं पर कार्यवाही का दिया आश्वाशन।

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणासी-17जून। विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 की मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र से कर्मचारियों की 20सूत्रीय मांगों पर द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसका कार्यवृत एक -दो दिनों में जारी हो जाएगा।

मीडिया सचिव अंकुर पाण्डेय ने बताया कि मुख्य अभियंता के स्वस्थ होकर कार्यस्थल पर आने के उपरांत विधुत मज़दूर पंचायत से आज हुई द्विपक्षीय वार्ता में कर्मचारियों की 20सूत्रीय मांगो जिसमे कमेटी-1 एवं 2 से पद्दोन्ति, स्थाईकरण, टाइम स्केल का कार्य कराना, सभी अनुरक्षण एवं परिचालन में लगे नियमित एवं संविदाकर्मियों को टी0एन्ड पी0 दिलाने,संविदाकर्मियों के वेतन बढ़ाने,सेवानिवृत्त एवं मृतक आश्रित के पावनो को प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल के आदेशानुसार तय समय मे दिलाने, शटडाउन लिखितरूप में कराने, सभी उपकेंद्रों एवं वहाँ लगे परिवर्तकों की नियमित टेस्टिंग कराने, सभी विधुत उपकेंद्रों पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराने, रीडिंग बैक हो रहे मीटरो को तत्काल बदलवाने आदि पर शाम -4बजे से द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई और लगभग 2घंटे चले वार्ता में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी बिंदुओं पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

वार्ता में प्रबन्धन की तरफ से मुख्य अभियंता ई0 अनूप वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी आर0के0 पाण्डेय, एवं पंचायत की ओर से आर0के0वाही, डॉ0आर0बी0सिंह,ओ0पी0सिंह,निर्भय नारायण सिंह,जिउतलाल, अंकुर पाण्डेय,गुलाबचंद,सतीश उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.