काष्ठ खराद खिलौना जिला वाराणसी समिति के तत्वावधान में शनिवार को संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
रोहित सेठ
वाराणसी: इस दौरान कमेटी का नए सिरे से गठन किया गया। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के नि0 वर्तमान मंडल प्रभारी व वीडीए सदस्य अंबरीश सिंह भोला को मुख्य संरक्षक और महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा को सह संरक्षक घोषित किया। साथ ही अपनी समस्या को प्रमुखता से उठाया। बैठक में काष्ठ खराद खिलौना से जुड़े सभी व्यापारीगढ़ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या के साथ ही लकड़ी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है। इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा किया गया । सभी बातों को सुनने के बाद अम्बरीष सिंह भोला ने आश्वत किया कि व्यापारियों की समस्या को मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज को अवगत कराएंगे। कमेटी में गुरुप्रसाद जायसवाल को संयोजक, आनंद वर्मा को अध्यक्ष, राजकुमार सिंह महामंत्री, ईश्वर चंद्र केशरी कोषाध्यक्ष और सोनू वर्मा, किशन गुप्ता, ललित वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। मुख्य रूप से अश्वनी गुप्ता नि0 महानगर मीडिया प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी, रूद्र प्रताप पांडे नि0 महानगर उपाध्यक्ष एवम समस्त काष्ठ कला से जुड़े व्यापारीगढ़ एवं कारीगर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।।