मुख्यमंत्री योगी ने उद्यमी मित्रों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- निवेश व रोजगार हमारी प्राथमिकता
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और रोजगार हमारी डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने ‘औद्योगिक विकास और खाद्य प्रसंस्करण नीति’ के अंतर्गत 232 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी एलान किया।
उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाना है। सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके ‘विश्वास’ के साथ ‘विश्वासघात’ करने की छूट हम किसी को नहीं देंगे।