विश्व हिंदू महासंघ ओरछा धाम से अयोध्या तक निकालेगा रामराज्य संकल्प रथ यात्रा. डॉक्टर गीता रानी

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।   उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के दिशा निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ डॉ हरिओम पाठक जी के अगुवाई में रामराजा सरकार मंदिर से रामराज्य संकल्प रथ यात्रा का श्रीगणेश होगा। रथ यात्रा के शुभारंभ में पूर्व राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी झांसी के सांसद मेयर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। राम राज्य संकल्प रथ यात्रा हिंदू राष्ट्र निर्माण एवं हिंदू नव जागरण हेतु आयोजित किया जा रहा है। डॉ गीता रानी प्रदेश मंत्री मातृशक्ति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रामराज्य संकल्प यात्रा 18 तारीख ओरछा धाम से शुभारंभ होकर कानपुर लखनऊ से होते हुए अयोध्या 19 तारीख को पहुंचेगी। 20 तारीख को अयोध्या में प्रातकाल श्री राम लला का सामूहिक दर्शन छप्पन भोग व वस्त्र अर्पण किया जाएगा ।ओरछा धाम रथ यात्रा की रूपरेखा वाराणसी में हुए प्रदेश स्तरीय बैठक में तय हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.