पालतू जानवरों के साथ ट्रेन में कर सकेंगे सफर, बुक होगा टिकट
लखनऊ। पैसेंजर अपने पालतू जानवरों के साथ ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके लिए जानवरों का टिकट बुक कराना होगा। जल्द ही पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। रेलवे बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग ने आईआरसीटीसी को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम के साथ समन्वय स्थापित कर इस सुविधा को लागू करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल यह सुविधा फर्स्ट एसी में कूपे बुक कराने वाले यात्रियों को ही मिलेगी।
ऑनलाइन टिकट कराने के लिए घर बैठे ही अपने पालतू पशुओं के लिए भी रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। नई व्यवस्था के तहत पैसेंजर का टिकट कंफर्म होने पर ही पालतू जानवर की बुकिंग हो पाएगी। इसके लिए पैसेंजर को आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर भरना होगा।
ओटीपी दर्ज करने पर टिकट बुक किया जाएगा। पालतू पशुओं के टिकट की दर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम(पीएमएस) से की जाएगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पालतू जानवरों की बुकिंग के लिए अब अलग से दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। ई-टिकट के साथ ही सुविधा भी मिलेगी। हालांकि आईआरसीटीसी ही इस व्यवस्था को शुरू करेगा।