नगर आयुक्त, वाराणसी द्वारा शहर में वर्षा ऋतु से पूर्व जल जमाव से निपटने हेतु  दिए गए निर्देश

रोहित सेठ 

 

आज दिनांक 15.06.2023 को पूर्वाह्न में नगर आयुक्त, वाराणसी द्वारा शहर में वर्षा ऋतु से पूर्व जल जमाव से निपटने हेतु नाले/ नालियों का तल्ली झाड़ सफाई व्यवस्था कार्य कराए जा रहें का मौके पर जा कर स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-

 

1. शिवपुर स्थित वीडीए एवम् नगर निगम कॉलोनी के रोड के पास स्वास्तिक गार्डेन अपार्टमेंट के सामने 14 मैन पावर लगाकर नाला सफाई कार्य कराए जा रहे हैं उक्त सफाई कार्य को सम्यांतर्गत मानक के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय।

 

2. भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार कॉलोनी के कार्नर पर मौके पर कराए जा रहे नाली सफाई कार्य का जायजा लिया गया एवम् नाली के बीचों बीच अवैध तरीके से सीवर चेंबर बना हुआ है जो जल निकासी में अवरोधक है इसे तत्काल तोड़े जाने के निर्देश के साथ सुचारू रूप से जल निकासी हेतु नाली की साफ सफाई कराए जाने के निर्देश के साथ *अवर अभियंता जलकल नीलम यादव को कार्यों का पर्यवेक्षण ठीक प्रकार से न करने, अवरोधक सीवर चेंबर को हटाए जाने में कोई प्रयास न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए।

3. इसी क्रम में पांडेपुर पुलिस चौकी के पास रोड पर पड़े सीमेंटेड पाइप को हटाए जाने के निर्देश दिए गए ।

4. इसी क्रम में पांडेपुर पुलिस चौकी तिराहे से 50 मीटर आगे दाएं नई बस्ती मार्ग पांडेपुर के पास नाला सफाई कार्य किया जा रहा है मौके पर 5 मैन पावर लगाए गए हैं वहीं पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चलाए जा रहे डेयरी को बंद कराए जाने एवम् जुर्माना लगाए जाने पशु चिकित्सा आधिकारी को निर्देशित किया गया।

5. इसी प्रकार हुकूलगंज तिराहे के पास वर्षा के समय लो-लैंड होने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रहती है नाली को गली पीट से जुड़े जाने के निर्देश दिए गए जिससे जल जमाव की समस्या हद तक निपटा जा सकता है उक्त कार्य के क्रम में इनके द्वारा कोई समुचित प्रयास ना किए जाने पर *अवर अभियंता श्री सुखपाल सिंह एवं अवर अभियंता जलकल नीलम यादव को चेतावनी देते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

6. हुकुलगंज तिराहे के आगे मोड़ पर बाएं तरफ AVS Trading Co. के पास

रोड के किनारे इंटरलॉकिंग पर वाटर लीकेज की समस्या होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी हुई थी मौके पर देखने को मिला। यह प्रतीत होता है कि अवर अभियंता जलकल नीलम यादव द्वारा अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं कराए जा रहे हैं एवम् लीकेज की समस्याओं को तत्काल ठीक कराए जाने हेतु अधिशासी अभियंता जलकल को निर्देशित किया गया अवर अभियंता जलकल नीलम यादव को क्षेत्र की लीकेज की समस्याओं का संज्ञान न लेने पर चेतावनी दी गई।

7. चौकाघाट मछली मंडी के पास भवन निर्माण का सीएनडी वेस्ट मैटेरियल वही निर्माणाधीन भवनl स्वामी द्वारा खाली कराए गए मछली मार्केट के पास मलबा को डंप किए जाने पर नियमों का उल्लंघन किए जाने पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

8. चौकाघाट रेलवे पुल के नीचे वर्षा काल में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है उक्त जलजमाव उत्पन्न ना हो ऐसी स्थिति में चौका घाट रेलवे पुल के नीचे बने चेंबर को समय समय पर सेक्शन मशीन के द्वारा सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।

9. चौका घाट रेलवे ब्रिज एवम् फ्लाई ओवर के बीच में कॉर्नर पर मीठे की दुकान द्वारा फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा किए हुए है को अतिक्रमण हटाते हुए रुपया दस हजार का जुर्माना किए जाने के निर्देश दिए गए। एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को रोड की चौड़ाई क्या है रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।

10. इसी क्रम में अंधरापुल चौराहे के पास वर्षा ऋतु के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उक्त के संदर्भ में बने चेंबर की सेक्शन मशीन से समय-समय पर साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए।

11. कबीर चौरा पिपलानी कटरा के पास वर्षा ऋतु के समय जल जमाव होती है उक्त जलजमाव की समस्या से निजात दिलाए जाने हेतु गली पीट बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

12. शहर के नालों के ऊपर लोगों द्वारा कब्जा/ अतिक्रमण किए गए हैं को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।

13. इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान पिपलानी कटरा के सामने बने यूरिनल काफी गंदा है यूरिनल पैड भी नहीं लगे हुए हैं इसकी साफ-सफाई की स्थिति ठीक न होने एवं समय-समय पर सफाई व्यवस्था न कराए जाने एवम् उक्त यूरिनल का क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अनुश्री द्वारा साफ सफाई कराए जाने के कार्यों में कोई रूचि ना लिए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही *उपरोक्त यूरिनल के बाहर विज्ञापन कर्ताओं द्वारा पंपलेट दीवारों पर चिपकाए हुए हैं एवम् यूरिनल के ऊपर फटे हुए बैनर लगे पड़े है के संदर्भ में एजेंसी ब्रांड प्रमोटर को रुपया दस हजार का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

14. इसी क्रम में पिपलानी कटरा स्थित पशु चिकित्सा कार्यालय के बाहर बने यूरिनल काफी गंदा एवं स्मैल आ रहे हैं उक्त यूरिनल का समय समय पर साफ सफाई नहीं कराई जाती है क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक श्री गोविंद बाजपेई द्वारा रूचि न लिए जाने पर चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिए गए।

15. इसी क्रम में पिपलानी कटरा स्थित पशु चिकित्सालय कार्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में मैनुअल तरीके से पशुओं के चिकित्सा का विवरण लिखा गया है उक्त विवरण को कंप्यूटराइज कराए जाने, पशुचिकित्सा कार्यालय परिसर में बने टॉयलेट्स काफी गंदे एवं टूटे-फूटे हालत में पाए गए उपरोक्त के दृष्टिगत उक्त टॉयलेट को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।

16. पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में कंडम वाहनों की नीलामी की कोई कार्यवाही न किए जाने वाहनों के टायर इधर-उधर रखे जाने कार्यालय परिसर में पड़े स्क्रैप मैटेरियल को नीलाम किए जाने की कोई कार्यवाही न किए जाने कार्यालय परिसर में जगह जगह पशुओं के गोबर पड़े हुए हैं उपरोक्त दूर व्यवस्थाओं के दृष्टिगत *पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए

17. इसी क्रम में पिशाचमोचन कुंड का भी निरीक्षण किया गया कुंड में फ्लोटिंग फाउंटेन लगाए जाने/ पिशाच मोचन कुंड के पास सुलभ इंटरनेशनल द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से टॉयलेट बनवाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने/उपरोक्त कुंड के पास पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगाए जाने उपरोक्त कुंड के पास सीमेंटेड कुर्सी लगाए जाने/उपरोक्त कुंड के पास डस्टबिन लगाए जाने एवं कुंड के आसपास के अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए।

18. पिशाच मोंचन स्थित गंगा पैलेस के बगल में खाली प्लाट में मलबा पड़ा हुआ है को हटाए जाने और रोड पर नाले की पटिया टूटा हुआ है को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.