युवक का गला रेतकर शव को पटना सिटी के पास नाले में फेंका

पटना सिटी में लाश मिलने से लोगों मे हडकंप मच गया। अपराधियों ने गर्दन काटकर हत्या की, इसके बाद नाले में लाश को फेंक दिया। सोमवार सुबह टहलने वाले लोगों ने जब लाश नाले में देखी तो दंग रह गए। देखते ही देखते आसपास के लोग वहां जुट गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को बाहर निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृत युवक की पहचान में जुट गई है। लाश खांजेकला थाना क्षेत्र के नाथकोल्ड स्टोर के पास मिली है।

पुलिस के अनुसार, नाले से गला रेती हुई लाश बरामद हुई है। इसकी उम्र करीब 25 साल प्रतीत हो रही है। आशंका है कि अपराधियों ने कही और इसकी हत्या करने के बाद लाश को यहां लाकर फेंक दिया। पुलिस लाश की पहचान के लिए आसपास के थानों की मदद ले रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। पुलिस करीब एक किलोमीटर के दायरे में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 24 घंटे के दरम्यान इस उम्र का कोई युवक गायब तो नहीं है। आसपास के थानों में पुलिस ने लाश की तस्वीर भी भेजी है ताकि अगर गुमशुदगी-अपहरण की कोई सूचना हो तो जल्दी से जल्दी कारणों का भी खुलासा किया जा सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.