सैयद नबील हैदर ने अल्लाह और डॉक्टर का किया शुक्रिया अदा
रोहित सेठ
वाराणसी। दुर्घटना में घायल अर्दली बाजार वाराणसी निवासी सैयद नबील हैदर ने शुक्र अदा करते कहा कि ऊपर वाले का लाख लाख शुक्र है उस बन्दे का भी शुक्र है जिसने दुर्घटना के बाद मुझे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। उक्त बात श्यामा हॉस्पिटल में पूर्वांचल के जाने-माने ऑर्थो सर्जन डॉक्टर ए .के . राय ने आज सुबह ऑपरेशन के बाद आज शाम को हमारे चैनल से बातचीत में नबील हैदर ने कही।
नबील ने कहा की मेरी मदद करने वाला फरिश्ते के रूप में आया।