तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को मारी टक्कर, हादसे में इंस्पेक्टर की मौत

हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली इलाके में एक सड़क हादसे में उन्नाव जनपद में तैनात प्रभारी निरीक्षक की मौत हो गई। वहीं, उनका चालक घायल हो गया। हादसा  सुबह सीतापुर रोड पर हुआ। इसमें तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

कानपुर नगर निवासी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह उन्नाव जनपद के गंगा घाट कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह चालक नीलकमल शुक्लागंज गंगा घाट के साथ आज सुबह नैमिषारण्य जा रहे थे। सीतापुर रोड पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर की तरफ से एक डीसीएम आ रही थी।

आम से लदी डीसीएम ने प्रतापनगर तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दोनों लोग हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा व कोतवाल सुनील दत्त कौल पहुंचे।

उन्होंने ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथांवा भेजा, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान इंस्पेक्टर की मौत हो गई।  इंस्पेक्टर ने गंगा घाट में 10 जून को चार्ज संभाला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.