आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रिफाइंड आयल से भरा ट्रक पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप

कन्नौज जिले में राजस्थान से बिहार के दरभंगा जा रहा तेल का टैंकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इससे उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। ट्रक में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जिन्हें यूपीडा कर्मियों ने निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

सुबह ठठिया क्षेत्र में निर्माणाधीन इत्र पार्क के करीब हुआ।  ट्रक राजस्थान से दरभंगा फॉर्च्यून रिफाइंड आयल लादकर जा रहा था। जैसे ही वह ठठिया थाना क्षेत्र के इत्र पार्क के पास पहुंचा, तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

इस हादसे से उसमें आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। ट्रक सवार दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। एक्सप्रेसवे पर ट्रक पलटने से करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.