सड़क किनारे डंपर से टकराई बाइक, दरोगा की मौत; हाल ही में हुआ था प्रमोशन
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े डंपर से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दरोगा की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मूलरूप से उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार बदायूं पुलिस लाइन में तैनात थे। हाल ही में वह हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर दरोगा बने थे। रविवार की रात ढाई बजे वह बरेली से बदायूं आ रहे थे।
इसी दौरान बिनावर थाना क्षेत्र में गांव घटपुरी के पास रोड किनारे खड़े डंपर से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई।
बिनावर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में बिनावर एसएचओ रिषीपाल सिंह ने बताया कि सुशील कुमार का हाल ही में प्रमोशन हुआ था। वह बरेली से बदायूं जा रहे थे, इसी दौरान डंपर से बाइक टकरा गई। हादसे में उनकी मौत हो गई।