बरात देखने गए मासूम की निर्मम हत्या कर शव फेंका, ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश
अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के रेशी गांव में रविवार शाम घर के पास आई बरात देखने को गया मासूम गायब हो गया। परिजन खोजबीन में जुटे थे कि सुबह गांव के पास मासूम का शव पड़ा मिला। शव मिलने के बाद परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश है तो पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।
जामो थानाक्षेत्र के रेशी गांव निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापति का पुत्र सतेंद्र रविवार को घर के पास उमराडीह गांव से आई बरात देखने गया था। रात करीब आठ बजे घर से निकला मासूम काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुट गए। बरात स्थल के साथ अन्य स्थानों पर तलाश के बाद पता नहीं चला तो रात में मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस व परिजन तथा ग्रामीण मासूम की तलाश में जुटे थे। इसी बीच सुबह गांव के बाहर तालाब के पास मासूम का शव पड़ा मिला। शरीर पर कई स्थानों पर जलाने के निशान के साथ मासूम की आंख फोड़ दी गई थी। शव देख ग्रामीण व परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी गई। सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि मासूम का शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।