पत्नी से हुए झगड़े का गुस्सा मासूम बेटी पर उतारा, पटक-पटककर मार डाला

यूपी के चंदौली जिले में एक जल्लाद पिता का खौफनाक चेहरा सामने आया है। उसने पत्नी से हुए झगड़े का बदला अपने मासूम बेटी से लिया। बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। इस वारदात की खबर जिसने भी सुनी वह कांप उठा। घटना से कोहराम मचा है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी बबलू का  सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इस दौरान बबलू को इतना गुस्सा आया कि वो आपा खो बैठा। अपनी ही तीन वर्षीय बेटी प्रीति को पीटने लगा। कई थप्पड़ जड़ने के बाद उठाकर कई बार पटक दिया।

बीचबचाव में मां आई तो उसे भी धक्का दे दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद बबलू भागने लगा लेकिन पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में बच्ची को चोट लगी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.