राष्ट्रीय मार्ग का चौड़ीकरण पूरा,जुलाई से महंगा हो जाएगा प्रयागराज का सफर, बढ़ सकता टोल टैक्स

कानपुर से प्रयागराज का सफर एक जुलाई से महंगा हो जाएगा। छह लेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस रूट में टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भेज दिया है।

एनएचएआई ने चकेरी से प्रयागराज की तरफ कोखराज तक 145 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-2 (एनएच-2) का चौड़ीकरण कराया है। इसे चार लेन से छह लेन करने में 2100 करोड़ रुपये खर्च हुए है। निर्माण की वजह से चार साल से इस रूट में टोलटैक्स नहीं बढ़ा था। मार्च में यह निर्माण पूरा न होने के कारण बीते एक अप्रैल से भी मंत्रालय ने इस रूट में टोलटैक्स बढ़ाने से इन्कार कर दिया था।

तब से इस रूट के दोनों टोल प्लाजा में पूर्व निर्धारित टोलटैक्स ही लिया जा रहा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि अब एक जुलाई से इस रूट में टोलटैक्स बढ़ाया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय को पुन: प्रस्ताव भेजा गया है, वहां से जो दर निर्धारित की जाएगी, उसी आधार पर टोल टैक्स लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.