बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत और तीन घायल, शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्नाव जिले में मौरावां- गुरबक्शगंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घायलों की हालत गंभीर देख स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  मौरावां थाना क्षेत्र के गांव भगइयाखेड़ा निवासी विनोद  के मामा ठकुराइन खेड़ा निवासी शिवबालक की बेटी की शनिवार को शादी थी।

विनोद अपने छोटे भाई अशोक  के साथ पड़ोस के ही  मनीष , विजय ,  महादेव ,  मिथुन  के साथ अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

कार अशोक चला रहा था। मौरावां-गुरबक्शगंज मार्ग पर अकोहरी गांव के निकट कार की रफ्तार तेज होने से अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से जा टकराई। घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टर ने मनीष, विजय और विनोद को मृत घोषित कर दिया। महादेव अशोक और मिथुन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। रविवार को पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।

थानाध्यक्ष भवन सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार कार बिजली के पोल में टकराने से घटना हुई है। सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तीन लोगों की मौत होने के साथ तीन घायल हुए हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.