चंद पलों की मोहब्बत और फिर जिंदगी भर का जख्म दे रहे दरिंदे, कई युवतियां खा चुकी हैं धोखा
गोरखपुर। बीते कुछ माह में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेम कहानियों का जैसे दर्दनाक तरीके से अंत और ‘भरोसे’ की हत्या हुई, उसने लिव-इन रिलेशनशिप पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। इन संबंधों में बर्बरता, वहशीपन और इंसानियत को शर्मसार कर देने की सारी मर्यादाएं टूट गई हैं।
ऐसे मामले यह सोचने को मजबूर कर देते हैं कि कोई इंसान अपनी ही प्रेमिका के साथ ऐसी दरिंदगी कर सकता है। बीते साल दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने शुरू हुआ सिलसिला अब भले ही मुंबई की सरस्वती तक पहुंच गया हो, लेकिन बीच में ऐसी भी कई युवतियां हैं जिनकी बस शरीर ही सही सलामत है, दिल के कई टुकड़े हो चुके हैं।
मोहब्बत का झांसा और साथ निभाने का वादा करके दरिंदे लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवतियों की जिंदगी तबाह करके छोड़ दे रहे हैं। कभी पढ़ाई के दौरान तो कभी सोशल मीडिया जरिए दोस्ती में आई ऐसी कई युवतियों के जिंदगी में अब पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचा है। इस पछतावे में कुछ ने तो अपनी जिंदगी खत्म कर ली, लेकिन कुछ की जिंदगी का मकसद दरिंदों को सजा दिलाने का रह गया है।