निजी वीडियो शेयर होने के कारण महिला खिलाड़ी ने दी थी जान, सुसाइड के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
जबलपुर में नेशनल बेसबॉल महिला खिलाड़ी की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने अब सुसाइड केस में रीवा से राजन खान उर्फ अब्दुल मंसूरी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुल मंसूरी ने महिला खिलाड़ी का कोई निजी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिससे परेशान होकर महिला खिलाड़ी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
महिला खिलाड़ी संजना बरकड़े की राजन खान उर्फ अब्दुल मंसूरी से दोस्ती थी। अब्दुल ने खुद को राजन बताकर संजना से दोस्ती की थी, जब संजना को उसके बारे में अन्य जानकारियां लगी तो वह उससे दोस्ती खत्म करना चाहती थी, जिसके चलते अब्दुल मंसूरी उसे लगातार निजी वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिला खिलाड़ी को आत्महत्या के लिए अब्दुल ने ही उकसाया था
अब्दुल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर महिला खिलाड़ी के साथ वाला एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे संजना ने अब्दुल से डिलीट करने को कहा था, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी अब्दुल ने उस वीडियो को डिलीट नहीं किया, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ। निजी वीडियो के डिलीट न होने से परेशान होकर महिला खिलाड़ी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने महिला खिलाड़ी के पिता की शिकायत पर अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस उस वीडियो का पता लगा रही है, जिसे अब्दुल ने पोस्ट किया था।
सिवनी के धूमा की रहने वाली नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी संजना बरकड़े जबलपुर के गंगानगर क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसके माता पिता रिश्तेदारी में ग्राम हरई गए थे, तभी उसने अकेले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।