अस्सी घाट पर मारपीट और हंगामा, नाविकों ने पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
वाराणसी का अस्सी घाट दोपहर को एक बार फिर से अराजकता का अखाड़ा बना। गंगा स्नान के दौरान नाव पर चढ़ने को लेकर हुए विवाद के बाद नाविकों ने लाठी और डंडे से तीन युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुछ लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की लेकिन नाविकों का रौद्र रूप देखकर पीछे हट गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर फरार हो गए थे।
दोपहर तीन युवक अस्सी घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान एक युवक नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। इस बात से नाराज नाविक युवकों को अपशब्द बोलने लगा। युवकों ने विरोध किया तो नाविक उनसे उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई। इसपर वहां मौजूद अन्य नाविक भी नाविकों के साथ हो लिए और लाठी-डंडे से लैस होकर युवकों पर टूट पड़े।
तीनों युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए भागने लगे। नाविकों ने 10 मिनट तक दौड़ा-दौड़ा कर तीनों को पीट कर घायल कर दिया। घटना के दौरान अस्सी घाट पर ड्यूटी के दौरान पर्यटक पुलिस और पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवकों का नाम पता नोट कर उनको कार्रवाई करने का आश्वासन देकर वापस कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाविक और घाट किनारे दुकान लगाने वाले लोग आए दिन पर्यटकों के साथ मारपीट- दुर्व्यवहार करते रहते हैं। पुलिसकर्मी घाट किनारे नहीं रहते हैं। घाट पर मौजूद पर्यटकों ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई। पुलिस नाविकों की तलाश में जुट गई है।