नेशनल हाईवे पर बीयर से भरा ट्रक पलटा, राहगीरों ने लूटी बोतलें, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
कानपुर देहात में चौबेपुर में नेशनल हाईवे पर पिपरी गांव के पास बीयर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में चालक मामूली रुप से घायल हुआ है। उधर, ग्रामीणों को बीयर की गाड़ी पलटने की भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर लूटपाट मचा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी टीम ने किसी तरह ग्रामीणों को खदेड़ा।
अलीगढ़ से उन्नाव के लिए बीयर से भरा ट्रक जा रहा था। नेशनल हाईवे पिपरी गांव के पास जैसे ही तेज रफ्तार ट्रक पहुंचा अचानक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया। जिससे ट्रक पलट गया। हादसे में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ मोहल्ला निवासी चालक सुरेश घायल हो गए।
लोग सड़क पर फैली बीयर की बोतलें लूटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी टीम ने डंडे फटकार कर ग्रामीणों को भगाया। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस के तत्काल पहुंच जाने से ग्रामीण किसी तरह की लूटपाट नहीं कर सके। सारा माल सुरक्षित रखवा दिया गया है।