बंदी कैदियों ने तैयार किए पौध पैकेट, विश्व पर्यावरण दिवस पर हर संरक्षण का संदेश
सुल्तानपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बंदी और कैदियों ने जेल अधीक्षक आचार्य उमेश सिंह के मार्गदर्शन में हरित अभियान चलाया है। जेल अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों को पौधे लगाने के प्रति प्रेरित करने की जरूरत है। जिससे वह मुख्य मार्गी की तरफ अग्रसर हो। अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं उनकी टीम द्वारा 35 आम के पेड़,10 नीम के पेड़, 30 कटहल के पेड़ लाया गया। माननीय सचिव/ADJ श्री अभिषेक सिन्हा सर द्वारा आम का पेड़ तथा समिति के सदस्यों एवं स्टाफ एवं बंदियों द्वारा अन्य पेड़ो को लगाया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ADJ अभिषेक सिन्हा, PLV सतीश पान्डेय ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता अमित कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के सचिव अमर बहादुर सिंह, सह सचिव विजय प्रधान,कोषाध्यक्ष गोपाल चंद, तहसील सचिव बाल गोबिन्द मौर्य, उपाध्यक्ष डॉक्टर समीम,मीडिया प्रभारी विनय सेन,मीडिया प्रभारी राहुल दूबे,थाना सचिव राम करन साहू की सक्रिय सहभागिता देखी गई।