प्रेमिका की मौत से आहत प्रेमी ने फांसी पर लटककर दी जान
कौशांबी। सरायअकिल के कोटिया गांव में सुबह एक युवक ने छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। नीचे उतारकर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चर्चा है कि मृतक के प्रेमिका की भी एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और प्रेमिका की मौत के बाद से मृतक युवक आहत था।
कोटिया गांव निवासी राजेंद्र कुमार किसान हैं। राजेन्द्र ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। सुबह वह पत्नी व तीनों बेटों के साथ खेतों में बोया करेला तोड़ने गये थे। सुबह साढ़े छह बजे बड़ा बेटा अशोक कुमार खेत से तोड़ा गया एक बोरा करेला घर पहुंचाने की बात कहकर घर चला आया। काफी देर तक जब वह वापस घर से खेत नहीं लौटा तो उसका पता लगाने के लिए उन्होंने दूसरे नंबर के बेटे सुनील को घर भेजा।
सुनील जब घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में छत पर लगे पंखे के सहारे अशोक लटक रहा है। उसे देखते ही सुनील के होश उड़ गये और वहीं चीखते हुए बदहवास हालत में खेत पर जाकर सारी बात बताई। सूचना पर सभी लोग भागते हुए घर पहुंचे और फांसी का फंदा काटकर आनन फानन अशोक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवान बेटे की मौत होने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव वालों में चर्चा है कि मृतक अशोक रिश्तेदारी की एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत होने से अशोक काफी आहत था और सुबह उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों ने किसी के ऊपर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है।
अशोक के पिता राजेंद्र ने बताया कि अशोक अपनी मौसेरी बहन की ननद जो कि पइंसा इलाके के कुंड्रावी गांव में रहती थी उससे बेहद प्यार करता था और साथ जीने मरने की दोनों ने कसम भी खाई थी। अशोक उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन उसके प्रेमिका के घर वालों को यह रिश्ता नामंजूर था और उन्होंने दोनों की शादी से इंकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि बीते 26 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में बेटे अशोक की प्रेमिका की मौत हो गई और उसके घरवालों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये शव को जला दिया था। प्रेमिका की मौत के बाद से अशोक गुमसुम रहता था। हो सकता है कि आहत होकर ही उसने मौत को गले लगा लिया हो।