लोहा व्यापारी की कोठी में लगे एसी में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र की जगन्नाथपुरम कॉलोनी में सुबह एसी में शार्ट सर्किट होने से लोहा व्यापारी दिनेश अग्रवाल की कोठी में आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा तफरी मच गई।  अचानक एसी में धमाका होने पर भतीजा अंकुर अग्रवाल जाग गया। इसके बाद उसने (एमसीबी) को डाउन कर दिया, जिससे आग पूरी कोठी में नहीं फैल सकी और व्यापारी का परिवार सुरक्षित कोठी से निकल गया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

जगन्नाथ पुरम निवासी दिनेश अग्रवाल लोहे का व्यापार करते हैं। उनकी दो मंजिला कोठी है। पहली मंजिल पर वे परिवार के साथ रहते हैं। भूतल पर उनकी भाभी रजनी अग्रवाल और भतीजा अंकुर अग्रवाल रहते हैं। परिजन ने बताया कि करीब 15 दिन पहले एसी व आउटडोर खराबी हो गई थी। इस पर उसकी मरम्मत करवाई। उसे ठीक कराने के बाद इंडोर समस्या आ गई। दो दिन पहले ही इसी को फिर से ठीक करवाया गया था। सुबह करीब तीन बजे अंकुर के कमरे में लगे एसी में शार्ट सर्किट हो गया।

धमाका होने पर वह जाग गया। उसके कमरे को आग की लपटों ने घेर रखा था। आग तेजी से फैलती जा रही थी। तभी उसने एमसीबी डाउन कर दी। लेकिन तब तक पूरी कोठी में धुआं भर गया। इसके बाद परिवार के लोग घर से बाहर आ गए। इसके बाद पड़ोस में रहने वालों लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल भी पहुंच गई। मगर तब कमरे और ड्राइंग रूम में रखा ज्यादातर सामान जल गया था। करीब आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.