विधि छात्र से मारपीट के मामले मे तीन पुलिस कर्मी निलंबित
कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को विधि छात्र की पिटाई के मामले में आईआईटी चौकी में तैनात दरोगा अनूप सिंह और पिकेट ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामपाल और स्नेह प्रताप को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी कल्याणपुर की जांच के आधार पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने कार्रवाई की है।
बारासिरोही में नहर किनारे गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने विधि छात्र को पीट दिया था। छात्र का आरोप है कि तीनों पुलिस कर्मी शराब पी रहे थे। शर्ट की जेब में रखे मोबाइल को देखकर उन्हें लगा कि वह वीडियो बना रहा है। इस पर पहले मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
उसके बाद बंधक बनाकर मारपीट की। विधि छात्र ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की तो जांच एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय को सौंपी गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर निलंबन के साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।