फंदे से लटकता मिला पुलिसकर्मी के पत्नी का शव, संपर्क नहीं होने से घर पहुंचा भाई, नजारा देख सन्न
यूपी के चंदौली मे अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन नई बस्ती के एक कमरे में सुबह पुलिसकर्मी के पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला। महिला की मौत से दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुुटी हुई है।
अलीनगर वॉर्ड नंबर तीन नई बस्ती निवासी संजय मौर्य आजमगढ़ जनपद में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी 15 वर्ष पहले संगीता से हुई थी। संगीता अपने दो बच्चों के साथ अलीनगर में ही रहती थी। वहीं संजय आजमगढ़ में तैनात हैं। शुक्रवार की रात कई बार फोन करने पर जब संगीता का फोन नहीं उठा तो उनका भाई सुबह घर पहुंचा। मेन गेट बंद होने पर काफी खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला। वह बाउंड्री फांदकर घर में घुसा तो कमरे का नजारा देखकर सन्न रह गया। कमरे में बहन संगीता का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना के बाद अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।