आजमगढ़ में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर कुएं में फेंका , ग्रामीणों में आक्रोश

यूपी के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव  में कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहव की प्रतिमा को उखाड़ कर कुएं में फेंक दिया। बदमाशों ने क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।  सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा गायब देखा तो आक्रोशित हो उठे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा को कुएं से बरामद किया और फिर ग्रामीणों की मांग पर नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। शेखवलिया गांव के बाहर काली माता का मंदिर है। इसी मंदिर के मैदान में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा भी स्थापित थी।

गुरुवार रात अराजक तत्वों ने प्रतिमा को चबूतरे से उखाड़ फेंका। पास स्थित कुएं में प्रतिमा को फेंक कर उस पर कूड़ा डाल दिया।  सुबह ग्रामीण जब मंदिर की तरफ गए तो डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा गायब देख कर आक्रोशित हो उठे। कुछ ही देर में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे।

जानकारी होते ही गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराने के प्रयास में जुट गई। कुछ ही देर में पुलिस ने खोजबीन कर कुएं से बाबा साहेब की प्रतिमा को भी बरामद कर लिया।

इसके बाद ग्रामीण नई प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग करने लगे। एसओ विजय प्रकाश मौर्य ने आश्वासन देकर शांत कराया और तत्काल ग्राम प्रधान, दो पुलिस कर्मी व कुछ ग्रामीणो को नई प्रतिमा लाने के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.