प्राइवेट बैंक की नौकरी ने ले ली जान, डिप्टी मैनेजर ने प्रेशर में आकर जहर खा लिया
मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार शाम को एक युवक ने अपनी बहन को फोन लगाया। उससे कहा कि मैं बैंक से निकल गया हूं। मैंने सल्फास पाउडर खा लिया है। अब मैं घर नहीं लौटूंगा। इस फोन के तुरंत बाद युवती ने अपने भाई के दोस्तों और परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। भाई की तलाश में घर से निकली तो वह शांति पैलेस चौराहे के पास मिला। परिजनों ने उसे तुरंत नानाखेड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह उसका पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई पवन राठौर ने बताया कि हिमांशु वृंदावन धाम एक निजी बैंक की फ्रीगंज शाखा में डिप्टी ब्रांच मैनेजर पर है। दो महीने पहले ही उसे यह पोस्ट मिली थी। पिछले कुछ दिनों से हिमांशु कह रहा था कि अभी बैंक में काफी प्रेशर है। इस कारण वह डिप्रेशन में है। हिमांशु की बात सुनकर हमें लगता था कि सभी प्राइवेट कंपनियों में ऐसा ही प्रेशर रहता है। इस प्रेशर पर वह आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा, यह हमने कभी नहीं सोचा था। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर अदिति सिंह ने कहा कि जहरीला पदार्थ खाने से हिमांशु की मौत हुई है। इस मामले में जांच के लिए विसरा भिजवा दिया गया है।
कुछ समय पहले ही मृतक हिमांशु ने मकान के लिए 16 लाख रुपये का लोन लिया था। एक और इस लोन को भरने का टेंशन था और दूसरी ओर बैंक में टारगेट पूरे न होने की वजह से नौकरी जाने का डर था। इस वजह से वह डिप्रेशन में जा रहा था। परिजनों ने बताया कि इन्हीं कारणों से उसने डिप्रेशन में यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
हिमांशु राठौर ने सल्फास खाने के बाद बहन हिमानी राठौर को फोन किया। सल्फास खाने की जानकारी दी। इसके साथ ही हिमांशु ने हिमानी के व्हाट्सएप पर बैंक डिटेल भी शेयर की थी। हिमानी ने जब भाई के सल्फास खाने की बात सुनी थी तो उसने तुरंत परिवार और हिमांशु के दोस्तों को फोन लगाया। उसका पता लगाने को कहा था। हिमांशु को अस्पताल ले जाते समय भी उसे कुछ उल्टियां हो गई थी
हिमांशु का परिवार खुशहाल परिवार था। उसके पिता शासकीय सेवा कलेक्ट्रेट में पदस्थ होने के साथ ही परिवार में दादी, पिता, मां बहन के साथ ही उनके भाई भी थे। हिमांशु का विवाह ढाई वर्ष पूर्व हुआ था। 25 दिन पहले ही उन्हें एक पुत्र भी हुआ था। हिमांशु पर डिप्रेशन इतना हावी था कि उसने किसी की भी परवाह नहीं की और सुसाइड कर लिया।