प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण

वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ की लागत से श्रमिकों के बच्चों के लिए बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 12 एकड़ में बन रहा ये विद्यालय वर्तमान शैक्षणिक सत्र में शुरू हो रहा है। गुरुवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने विद्यालय का निरीक्षण किया। हास्टल का काम अधूरा मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता से हॉस्टल का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है। इसमें किसी भी तरह की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जुलाई से शिक्षा सत्र की शुरुआत हो रही है, इसलिए व्यक्तिगत रुचि लेकर अधूरे हॉस्टल के निर्माण कार्य को पूरा कराएं। इस वर्ष कक्षा छह में कुल 80 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। इसमें 40 बालक और 40 बालिकाएं होंगी। प्रवेश परीक्षाएं हो चुकी हैं। जल्द ही परिणाम आएंगे। अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक व बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने मां-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को इस स्कूल में कक्षा 12 तक की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक आवासीय व्यवस्था है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.