कस्टम विभाग ने वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद किए सोने के 16 बिस्किट, करोड़ों की है कीमत।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से कस्टम विभाग की टीम ने सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद हुए सोने के बिस्किट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.125 करोड़ रुपये बताई गई है।

कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार, शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम द्वारा शारजाह से आए यात्रियों की जांच की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री नहीं बरामद हुई। इसके बाद रूटीन में टॉयलेट की चेकिंग की गई तो वहां 1866.100 ग्राम के सोने के 16 बिस्किट काले रंग की पॉलिथीन में रखे हुए मिले। बरामद हुआ सोना विदेशी है। सोने को जब्त कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.