विस्फोट के बाद धू-धूकर जला ट्रांसफॉर्मर, पास में खड़ी नई बाइक में लगी आग, दहशत में लोग

वाराणसी में दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना बाजार में लगे ट्रांसफार्मर में बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे विस्फोट हुआ और आग लग गई।ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरकर जलने लगा जिससे बगल में खड़ी एक नई बाइक जलकर राख हो गई। घटना पर लोगों ने काबू पाने के लिए बालू और पानी का सहारा लिया।

आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। बाजार में व्यवसाई और स्थानीय लोगों के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था। घर के आसपास ट्रांसफार्मर होने की वजह से लोग खतरा महसूस कर रहे थे।

बुधवार की रात में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना से आसपास के लोग सहम गए हैं। वही ट्रांसफार्मर जलने से बाजार और गांव में अंधेरा छाया रहा। रात पर लोग गर्मी से जूझते रहे। बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह पहले ही लगाया गया था। ट्रांसफॉर्मर के जलने से धरसौना गांव निवासी विरेंद्र यादव की बाइक भी जलकर राख हो गई। उधर नियार भरत मिलाप कक्ष के पास लगे बिधुत ट्रासफॉर्मर के चपेट मे आने से पशु की मौत हो चुकी है। आबादी के पास ट्रांसफार्मर होने से लोग खतरे में जी रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.