सैक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस का छापा, होटल में मची भगदड़, आपत्तिजनक हालत मे मिले युवक-युवतियां

मेरठ से सटे सरधना में करनाल हाईवे पर भूनी पुल के पास सैक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस का छापा। होटल पैराडाईज में भगदड़ मची, मौके से चार जोड़े रंग रलिया मनाते पकड़ा। जबकि कई जोड़े छत के रास्ते के रास्ते से खेतों में फरार। काफी देर तक पुलिस को अंदर घुसने नहीं दिया।

पिछले कई माह से होटल में सैक्स रैकेट चल रहा था। पहले भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को छापेमारी की, जहां होटल से कई जोड़े मौका पाकर फरार हो गए तो कई जोड़ों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। बताया गया कि होटल मालिक ने मीडिया को अंदर घुसने से रोक दिया।

फिलहाल पुलिस तीन जोड़ों को पकड़ कर थाने ले आई है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.