तीन बच्चों के पिता ने कमरे में लगाई फांसी, बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई थी पत्नी

वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट भगवानपुर इलाके में स्थित सत्यम नगर कॉलोनी में रहने वाले सोनू पांडे ने मंगलवार की देर रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को देर सुबह तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पत्नी आरती अपने तीन बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई थी। रात में सोनू ने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पत्नी मौके पर पहुंची। मृतक भगवानपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। और एमआर की नौकरी करता था। मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव गांव का रहने वाला था। यहां पर पिछले तीन सालों से रहता था। मौके पर पहुंचे बीएचयू चौकी प्रभारी ने बताया कि फांसी लगाने का कारण आर्थिक तंगी बताई जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.