खाद्य विभाग के पुराने गोदाम में लगी आग, धू-धूकर जले सैकड़ों बोरे, घंटों तक उठता रहा धुंआ
सोनभद्र। रामगढ़ में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गुरौटी गांव में हाट शाखा के पुराने गोदाम में सोमवार की रात संदिग्ध हाल में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखे सैकडों बोरे धू-धूकर जल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मंगलवार की सुबह तक गोदाम से धुंआ उठता रहा। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम जमी हुई थी। आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
चतरा ब्लॉक के गुरौटी गांव में खाद्य विभाग का पुराना गोदाम है। पहले यहां धान-गेहूं का भंडारण और खरीद होती थी। अब इसे चतरा में शिफ्ट कर दिया गया है। पुराने गोदाम का इस्तेमाल बोरा रखने में होता है। गोदाम में जूट निर्मित हज़ारों बोरे रखे गए थे। सोमवार की रात करीब 11 बजे ग्रामीणों की नजर गोदाम से उठते तेज धुंए पर पड़ी। अनहोनी की आशंका में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गोदाम खोला गया तो अंदर बोरों के गट्ठर में आग लगी थी। लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि गोदाम से सुबह तक धुंआ उठता रहा। मौके पर खाद्य विभाग और फायर ब्रिगेड के लोग जमे हुए थे। खाद्य एवं विपणन निरीक्षक अर्चना मिश्र ने बताया कि गोदाम में पुराने बोरे रखे थे। आग कैसे लगी, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।