बाराबंकी में दो स्लीपर बसें हादसे का शिकार, बस में सवार कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि कई मामूली जख्मी हुए।
बाराबंकी जिले के सफदरगंज और मसौली थाना क्षेत्रों में दो स्लीपर बसें हादसे का शिकार हो गईं। सफदरगंज में मध्य प्रदेश से अयोध्या जा रही बस जाम में फंस गई। इसी बीच पीछे से आए टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। बस में सवार कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि कई मामूली जख्मी हुए। वहीं मसौली में ड्राइवर को नींद आने की वजह से डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गईं। यहां दो दर्जन यात्री घायल हुए, जिनमें पांच को गंभीर चोटें आईं।
सभी घायलों को पुलिस की मदद से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को घर भेजने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही डबल डेकर बस रात करीब साढ़े तीन बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र में उधौली ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। अहमदपुर टोल प्लाजा पर लगे जाम के कारण बस रुक गई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टैंकर ने तेज रफ्तार में बस में टक्कर मार दी, जिससे बस आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे।
हादसे के दौरान बस में सवार करीब 52 लोगों में से 20 लोग घायल हो गए। बस चालक राकेश मिश्रा समेत अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन सभी घायलोंको सीएचसी ले जाया गया।
जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय, परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जानकर उन्हें घर भिजवाने के प्रबंध शुरू किए हैं। वैशाली एक्सप्रेस की डबल डेकर बस नंबर यूपी 43 टी 9512 दिल्ली से 70 सवारियों को लेकर गोंडा जा रही थी। सुबह करीब चार बजे मसौली चौराहे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।