गली में खेल रहे थे बच्चे, अचानक भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत, एक गंभीर

शामली जनपद के कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में दीवार गिरने से घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।  पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली

कस्बे के मोहल्ला खैल स्थित वार्ड नंबर-15 में जमील व आरिफ अपने परिजनों के साथ रहते हैं। वहीं उनके मकान के पास नाजिम व उसके परिजनों ने एक प्लाट खरीदा हुआ है। दोपहर करीब एक बजे जमील की सात वर्षीय पुत्री जोया, उसका चार वर्षीय भाई नोनू व आरिफ का चार वर्षीय पुत्र अब्दुल गफ्फार घर के बाहर गली में खेल रहे थे। इसी दौरान नाजिम के प्लाट की दीवार गिर गई, जिसके नीचे तीनों बच्चे दब गए।

आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और मलबे में दबे बच्चों को निकाला। हादसे में जोया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजन गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। यहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उपचार के दौरान अब्दुल गफ्फार की मौत हो गई, जबकि नोनू की हालत स्थिर बनी हुई है। दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।  घटना की सूचना पर एएसपी ओमप्रकाश सिंह और सीओ कैराना अमरदीप मौर्य भी मौके पर पहुंच गए।

परिजनों के पुलिस कार्रवाई से इनकार करने के बाद पंचनामा भरकर बच्चों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। बाद में दोनों बच्चों के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.