सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत, प्रयागराज हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को कुचला

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर  बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सगे दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। हादसे की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

मिर्जामुराद निवासी सगे भाई अमित कुमार मिश्रा और आशीष मिश्र  रविवार  विश्वनाथ पुरी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार देर रात किसी काम से दोनों भाई अपने पैतृक घर जा रहे थे। इस दौरान  तेजरफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। पहिए के नीचे आने के कारण दोनों भाइयों की तड़प कर मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। जेब से मिले दस्तावेजों से उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। बेटों के घर आने के इंतजार कर रहे परिवार को जब हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। परिवार के कई लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवारों को कुचलने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।

दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सगे भाइयों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों व्यवसाय से जुड़े थे। अमित और आशीष के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब परिवार में केवल माता रेखा मिश्रा, अमित की पत्नी करिश्मा और उनका एक दो साल का बेटा बचा है।

आशीष मिश्रा अविवाहित था। बेटों के खोने के गम में मां रेखा बार-बार बेसुध हो जा रही हैं। तो वहीं पति और देवर को खोने वाली करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें ढाढ़स बंधाने वाले लोगों का भी गला रुंध जा रहा है।  सुबह से गांव में मातम का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.