शादी के दूसरे दिन दूल्हे ने अपने कमरे में फंदा लगाकर दी जान, वजह तलाशने मे जुटी पुलिस

यूपी के कन्नौज जिले में तालग्राम थाना क्षेत्र के मछरैया गांव में शादी के दूसरे दिन दूल्हे ने सुहागरात के सजे कक्ष में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब आत्महत्या की वजह तलाश रही है।

मछरैया गांव के मनोज यादव की बरात 26 मई को कन्नौज सदर कोतवाली के देवीपुर्वा गई थी। शादी के बाद बरात 27 मई को पास लौटी थी। 28 मई की रात 10 बजे उसकी पत्नी शौच को घर में बने शौचालय में चली गई। इस बीच दूल्हा फंदा पर लटक गया। पत्नी शौच से वापस आई और मनोज को लटका देखा तो शोर मचाया। परिजन फंदे से उतार कर उसे अस्पताल  लेकर गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल ने बताया कि अस्पताल से मेमो मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आत्महत्या की वजह तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो भी कुछ बताने की हालत में नहीं हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.