मुर्गी फार्म संचालक की धारदार हथियार से वार कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव में मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की शुक्रवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

शुक्रवार रात ओम प्रकाश यादव घर के पास बने मुर्गी फार्म पर रोज की तरह सोने गया था। शनिवार सुबह परिजन जब ओमप्रकाश को उठाने पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सीओ मयंक द्विवेदी समेत जामो पुलिस मौके पर पहुंची साक्ष्य संकलित कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

सूचना के बाद एसपी डॉ. इलामारन जी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। ग्रामीणों बीच चर्चा है कि हत्या कहीं और कर शव को फार्म हाउस पर रखा गया है।

ओम प्रकाश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल अभी पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.