बीए की छात्रा से कंपनी गार्डन में दुष्कर्म, दोस्त और ममेरे भाई पर मुकदमा

कर्नलगंज में बीए की छात्रा ने दोस्त पर कंपनी गार्डन में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि इसमें उसके ही ममेरे भाई व एक अन्य ने सहयोग किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा कर्नलगंज की रहने वाली है और सिविल लाइंस स्थित कॉलेज से बीए कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि एक प्राइवेट कॉलेज से बीए कर रहे रोहित से उसकी साल भर से दोस्ती थी। आरोप है कि 18 मई को रोहित उसे लेकर कंपनी गार्डन गया। जहां छात्रा का फाफामऊ निवासी ममेरा भाई अपने एक दोस्त के साथ मौजूद था।

इसके बाद रोहित ने दोनों युवकों के सहयोग से उससे दुष्कर्म किया। शिकायत करने की बात पर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। शुक्रवार को पीड़िता परिजनों संग थाने पहुंची और तहरीर दी। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.