वाराणसी में पहले दिन महिला पहलवानों का ‘दंगल’ शुरू, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज

आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले दिन खेलों की शुरुआत हो गई है। पहले दिन यानि शुक्रवार को टेक्निकल कॉन्फ्रेंस के बाद पहलवानों के दस्तावेज की जांच हुई। शनिवार सुबह आठ बजे से 10 भार वर्ग के महिला और पुरुष पहलवानों का वजन हुआ।

शुक्रवार को पदक वितरण का पूर्वाभ्यास किया गया। 20 रेफरियों ने बैठक की। इसके बाद आठ भार वर्ग में चार फ्री स्टाइल के 57, 70, 79 और 97 चार ग्रीको रोमन के 60, 67,77 और 82 किलो व महिला वर्ग के 50 और 55 किलो भार के पहलवानों की वैधता की जांच की गई। इसके बाद पहलवानों ने पहले तल पर बने हॉल में वॉर्मअप किया।

खेल आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों समेत अन्य लोगों के खाने-पीने की लिए बनाए गए फूड कोर्ट में कम जगह होने पर परेशानी हुई। इसे देखते हुए फूड कोर्ट का दायरा शुक्रवार को बढ़ाया गया।

एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रदर्शनी के लिए आयोजन स्थल के पास 12 स्टॉल बनाए गए हैं। यहां खिलाड़ी गुलाबी मीनाकारी, लकड़ी के खिलौने, रेशमी वस्त्रों से रूबरू होंगे।

भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से जारी पहचानपत्र न होने से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीएचयू की एक शिक्षिका पूरे दिन ऊपर से नीचे साई के कार्यालय में पहचान पत्र के लिए चक्कर काटती रही। इसी तरह कई विश्वविद्यालय के टीम प्रबंधकों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.