धूमधाम के साथ संपन्न हुआ नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह
आज दोपहर 1 बजे धूमधाम से सम्पन्न हुआ नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह। शहर के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सूबे के प्राविधिक शिक्षा/ जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल। अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान कार्यक्रम। डीएम जसजीत कौर ने नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल एवं सभासदों को दिलाई शपथ। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा, जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार रहे मौजूद। एसपी सोमेन वर्मा ने जताया अतिथियों का आभार।