16 गुना बड़ा नया एयरपोर्ट टर्मिनल तैयार, आज सीएम योगी व ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे उद्घाटन
कानपुर हवाई अड्डे का नया टर्मिनल आज उड़ान भरेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका उद्घाटन करेंगे। चकेरी एयरपोर्ट से ढाई किमी दूर मवइया में बना यह नया टर्मिनल पुराने एयरपोर्ट से 16 गुना बड़ा है। 1980 में शहरियों और उद्यमियों की नए कॉमर्शियल एयरपोर्ट की उठी मांग 43 साल बाद पूरी होने जा रही है। यहां से बड़े शहरों की उड़ानें शुरू होने से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर निर्भरता कम होगी।
मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे। नए टर्मिनल पर दोपहर 12:20 बजे से लेकर 1:35 बजे तक वह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे चकेरी एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन व सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल डॉ. वीके सिंह, उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी”, अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी और मेयर प्रमिला पांडेय मौजूद रहेंगी।
कानपुर से दिल्ली की स्पाइसजेट की उड़ान को 20 मई को बंद कर दी गई थी जबकि शहर से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली जाते हैं। कानपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने सीएम से कानपुर दिल्ली की फ्लाइट को शुरू कराने की मांग की है। इसके अलावा सपा नेता फतेह बहादुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली की चार फ्लाइट के साथ साथ व्यापारियों की सुविधा के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद की उड़ानें शुरू करने की मांग की है। एयरपोर्ट को मेट्रो कॉरिडोर से जोड़ने की मांग भी उठी है।